शिवपुरी। जिले में बाढ़ के बीच फसे सैकड़ों ग्रामीण मदद की आस लगाए हैं इस बीच सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसौदिया लोगों की जान बचाने की कोशिश में लगे हैं।
इस बीच हेलीकॉप्टर से लोगों तक राशन तो पहुंचा लेकिन लोग पानी के बीच से नहीं निकाले जा सके उन्हें निकालने आज रात सेना आ रही है। कलेक्टर अक्षय सिंह के अनुसार पहले करैरा में ऑपरेशन होगा।
इस बीच हेलीकॉप्टर से लोगों तक राशन तो पहुंचा लेकिन लोग पानी के बीच से नहीं निकाले जा सके उन्हें निकालने आज रात सेना आ रही है। कलेक्टर अक्षय सिंह के अनुसार पहले करैरा में ऑपरेशन होगा।
सीएम, सिंधिया, मंत्री यशोधरा एक्सन मोड़ पर
पोहरी ही नहीं बल्कि कोलारस, करैरा में बद के पानी के बीच फसे लोगों को निकालने के लिए सीएम शिवराज के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एक्सन मोड़ में हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह,
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सीसोदिया के प्रयास से शिवपुरी में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए सेना की 80 जवानों की 1 यूनिट बबीना से करेरा पहुंच रही है, जिसमें बोट, लाइफ जैकेट सूट और सर्च लाइट भी है। ये रात्रि में नरवर में कैंप करेगी। कल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें