Responsive Ad Slot

Latest

latest

'बारिश' से 'थीम' रोड कई जगह से उखड़ी, चलिये जरा संभलकर, 'हार्डवेयर व्यवसाइयों' की 'रसूख से अटकी नाली, पेवर्स'

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बीते दिनों की बारिश ने ग्रामों की सड़क, पुलों को ही बर्वाद नहीं किया बल्कि नगर की महत्वाकांक्षी थीम रोड भी कई जगह से उखड़ गई है। इस सड़क को बारिश ने दोनों हिस्सो से उधेड़कर फेक दिया है। ग्वालियर की तरफ जहां हमने संतुष्टि के पास आशंका जाहिर की थी कि सड़क में मड़ीखेड़ा की मुख्य लाइन का पानी बैठने से वह उखड़ सकती है हुआ भी यही सड़क उखड़ गईं है। दोनों तरफ की सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां नगर में भारी वाहनों के गुजरने से भी थीम रोड को नुकसान हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के परिणामस्वरूप सड़क पर नगर में भारी भरकम ट्रक प्रवेश करते हैं जो पुराने वायपास से होकर गुजरते हैं। उनसे भी सड़क खराब हुई। हालांकि लोगों का कहना है कि ऐसी सड़क का क्या फायदा जो दो महीने में ही उखड़ गईं।
यही हाल ककरवाया हैंड पर
थीम रोड के गुना तरफ ककरवाया हैंड पर भी थीम रोड उखड़ चुकी है। बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर गिट्टी से वाहनों के टायर खराब हो रहे हैं। यह हाल नए वायपास के जुड़ाव पर सड़क के दक्षिण, उत्तर दोनो हिस्सो पर है। 
गुना नाके से बडोदी तक सड़क में गिट्टी मुसीबत
नगर के गुना वायपास से लेकर बडोदि तक सड़क नहीं बनी है जिससे गिट्टियां वाहनों की जान ले रही हैं। धूल के गुबार बारिश थमते ही उड़ते नजर आए। 
पुलों का निर्माण अटका
नगर के बड़े पुल और कमलागंज के पुलों का निर्माण अटक गया है। बीते दिनों नगर के शंकर कॉलोनी ठंडी सड़क पर पानी भरने को लेकर बड़े पुल के निर्माण पर एक नेताजी ने उंगली उठाई जिसके बाद ठेकेदार ने सैटिंग हटाई तो कहा कि विवाद में हम नहीं पड़ते और सामान समेट लिया। 
रेलिंग लगाने का काम जारी
नगर के ककरवाया एन्ड से बडोदि की तरफ सड़क के बीच रेलिंग लगाने का काम जरूर किया जा रहा है।
झांसी तिराहे पर हार्डवेयर व्यवसाइयों के दवाब में नहीं बनी नाली, न लगाई टाइल्स
नगर में कुछ लोगो की नेतागिरी सब पर भारी है। रुपयों की खनक के चलते न हो बीच सड़क तक इन्हें लोहा सरिया रखने से नपा या ट्रैफिक पुलिस रोकती ओर अब सड़क निर्माण कर्ताओ ने भी हथियार डाल दिये। नगर के झांसी तिराहे के पास स्थित दो बड़े सरिया व्यवसाइयों ने हद कर दी है। पूरी सड़क घेरकर कब्जा जमा रखा है। सरिया तोलने कांटा भी सड़क पर लगा हुआ है। जब थीम रोड की नाली बनाने की बात आई तो दोनों व्यवसाइयों ने नाली का निर्माण नहीं होने दिया। बाद में पेवर्स भी नहीं लगाने दे रहे। कलेक्टर साहब 2 रुपये दान तक नहीं दिया
नगर के इन दो व्यवसाइयों ने कोरोना में दो रुपय दान तक नहीं किया। हर व्यवसाई ने आगे आकर कलेक्टर की अपिल पर दान दिया लेकिन यह दोनों ने कोई राशि नहीं दी। शायद उनका मानना हो कि अधिकारी की जेब मे रुपये दो काहे का चंदा ! खेर नियम समान होना चाहिये और सड़क की नाली व पेवर्स समान लगनी चाहिए। 
कब हटेगा सहायता केंद्र
नगर के माधव चोक पर थीम रोड की जो सुंदरता हो सकती है उसमें पुलिस सहायता केंद्र बाधक बन गया है। बीच सड़क पर इसे न हटाने से पीछे के सभी व्यवसाइयों को सड़क पर कब्जे की खुली छूट मिलती दिखाई दे रही है। सहायता केंद्र को शिवपुरी टॉकीज कॉर्नर पर ले जाया जाए जिससे वहां अघोषित टॉयलेट न बनने पाए। 
( Hide )
  1. कौन है इस घटिया काम के लिए जिम्मेदार किसकी सह पर किया गया ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129