Responsive Ad Slot

Latest

latest

महाप्रबंधक ने की रेल कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा

बुधवार, 4 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के
महाप्रबंधक ने की सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कार देने की घोषणा
शिवपुरी। महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने 2 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम स्पेशल को सुरक्षित रूप से पाडरखेड़ा स्टेशन तक पहुंचाने वाले चालक दल तथा ग्वालियर-शिवपुरी क्षेत्र  में लगातार हो रही भारी बारिश में ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे रेल पथ निरीक्षक श्री रमेश बैरवा एवं पेट्रोल मैनों व गैंग मैनों को सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि गत कई दिनों से ग्वालियर-शिवपुरी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश का क्रम जारी है। दिनांक 02.08.2021 को रेल पथ निरीक्षक श्री रमेश बैरवा अपनी पेट्रोल मैन की टीम के साथ मोहाना-पाडरखेड़ा रेल खंड की पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान देखा कि भारी बारिश के कारण पानी ट्रैके के ऊपर से बह रहा है। उन्होनें किसी संभावित खतरे को भांप कर अपनी सूझ बूझ और तत्परता से तुरंत इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारियों एवं मंडल नियंत्रण कार्यालय को दी। उसी समय गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर से रतलाम के लिए प्रस्थान कर चुकी थी। ट्रैक पर जल भराव की सूचना  तुरंत गाड़ी के चालक दलों को दी गई। गाड़ी पर भोपाल मंडल के लोको पायलट (गुना) श्री भरत लाल मीना, सहायक लोको पायलट (गुना) श्री भूपेंद्र लाल मीना तथा गार्ड श्री राजेश दुबे ड्यूटी कर रहे थे। चालक दलों ने अपने अनुभव और समझदारी से गाड़ी को सुरक्षित रूप से पाडरखेड़ा स्टेशन तक पहुंचाया। महाप्रबंधक ने अपने इन सभी कर्मचारियों की सूझबूझ, तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित होकर समूह पुरस्कार देने की घोषणा की  है। जिसमें रेल पथ अनुरक्षण एवं पेट्रोलिंग से जुड़े कर्मचारियों को रुपये 25000-/ तथा चालक दल को रुपये 15000/- का समूह पुरस्कार देने की घोषणा की है। रेल पथ से जुड़े कर्मचारियों में रेल पथ निरीक्षक श्री रमेश बैरवा तथा पेट्रोलिंग एवं ट्रैक मैन कर्मचारियों में सर्व श्री दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, हरिशंकर, राजेश, रमेश चंद, गिरधारी, राजरवि, रवींद्र, राजकुमार, रोहित, बसंत, मदन, आसाराम, शेखर, विनोद, सुरेश, रामचरण शामिल हैं। मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने कहा कि हमारे हमारे रनिंग कर्मचारी प्रशिक्षित और काफी सूझबूझ वाले हैं, और किसी भी कठिन परिस्थिति नें समझदारी का परिचय देते हैं। इसी प्रकार हमारे बुनियादी कर्मचारियों की तत्परता, सूझबूझ और सतर्कता के परिणामस्वरूप मंडल में कई संभावित घटनाओं को रोका जा सका है। हमें उन पर गर्व है। ऐसे कर्मचारियों की कार्य कुशलता और कर्त्तव्यनिष्ठा से मंडल गौरवान्वित है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129