शिवपुरी। नगर के एनआईसी भवन में शनिवार को वीसी के मौके पर प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ग्रामों में जहां भी बाढ़ से लोग प्रभावित हुए हैं वहां सरकारी मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जाए। खातों में नुकसान के मुआवजे की राशि जल्द डाली जाय और इस मौके पर विधायक, बीजेपी कार्यकर्ताओं, क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर सीएम ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह से बात कर विस्तार से जनकारी ली और कहा कि जिन ग्रामों की बिजली अब तक नहीं आई वहां जल्द शुरू करवाये। खातों में राशि डाली जाए। हालांकि पीड़ितों के व्यवस्थापन से लेकर भोजन आदि के जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यो की सीएम शिवराज, मंत्री यशोधरा राजे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आदि ने एक स्वर में सराहना की।
केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीसी में सरकार को कई आवश्यक सुझाव दिए। छतिग्रस्त मकान बनाने को लेकर कोई नीति तय करने, राशि खातों में डालने के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहने जैसे आवश्यक सुझाव सिंधिया ने दिये जिन पर सीएम ने संज्ञान लिया और कुछ पर जल्द अमल करने का भरोसा भी दिलाया।
सरकार हर साल बाढ़ से घिरने वाले लोगों को ऊंचाई पर बसायेगी। इसके लिये भूमि चयन होगा फिर ग्राम के लोगों को वहां शिफ्ट किया जायेगा।
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जिन ग्रामो में बाद खेतो तक पहुंची उन खेतो की हालत खराब हो गई है। जिस पर सीएम ने कहा जल्द कुछ करेंगे।
यही बात कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कही। सीएम से रघुवंशी ने कहा कि खेतो में बाढ़ से जो हालत है उसका कोई तकनीकी हल निकाला जाए जिससे अगले कुछ साल तक किसानों की फसल पर असर न पड़े। जबकि विधायक ने दूसरी बात जोरदार कही जिसमें ग्रामो की निजी डीपी बारिश में फूंकने पर कम्पनी द्वारा 10 % राशि को मांग किया जाना इस विपदा की घड़ी में ठीक नहीं तो सीएम ने कहा कि कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बिजली कम्पनी के संजय दुबे को तत्काल ऐसा करने की मनाही की। इधर बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कच्चे घर गिर जाने उन्हें बनाने की नीति तक कोई अस्थायी हल झोपड़ी आदि का पक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तरफदारी की। सीएम ने कहा कि सरकार 1 लाख 30 हजार घर बनाने देगी। बैठक में कई अन्य बिंदु रखे गए।
वीसी में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा, समाजसेवी समीर गांधी, एसपी राजेश चन्देल, एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद वाजपई, सीएमओ नपा शैलेश अवस्थी, मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी सचिन चौहान, धमाका एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, पत्रकार संजीव बाँझल, शहर काजी वली उद्दीन सिद्दकी, मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें