शिवपुरी। भगवान शंकर की पूजा, अर्चना, अभिषेक का पावन महीना श्रावण मास का आज अंतिम सोमवार था। नगर के जलाशयों पर श्रावण मास में हर दिन जल अर्पित करने वाले श्रद्धालु आज भी पहुंचे और वातावरण में हर हर महादेव के स्वर गूंजे। बाणगंगा, सिद्ध स्थल और हाल ही में प्रकृति की तिरछी नजर से छतिग्रस्त हुए भदैया कुंड पर भी यहां सालों साल से जल अर्पित करने वाले भक्त पहुंचे। इनमें नगर के युवा फ़ोटो जर्नलिस्ट विक्रम सोलखिया भी शामिल हैं जो बीते 35 सालों से भदैया कुंड पर भगवान शंकर को जल चढ़ाते आ रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की बचपन में उंगली थामी और तभी से अनुशरण करते हुए वह यहां जल अर्पित करने आते हैं। उन्ही की तरह कई अन्य भक्तों ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भगवान शंकर पर जल अर्पित किया। इधर मंदिरों में भी अभिषेक हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें