शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर शिवपुरी-ग्वालियर क्षेत्र में गत दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य किमी संख्या 1255/19-21 पर रेल लाइन पर जल भराव के चलते इस रेल खण्ड़ पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस खंड पर यातायात बहाल करने हेतु पानी की निकासी एवं ट्रैक सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
निरस्त गाड़ियाँ
1- दिनांक 05.08.2021 को गाड़ी संख्या 04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
2- दिनांक 04.08.2021 को गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ
दिनांक 04.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 01104 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल, गाड़ी संख्या 04310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी होकर गन्तव्य को जाएंगी।
इसी प्रकार दिनांक 05.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी होकर गन्तव्य को जाएगी।
पाडरखेड़ा-शिवपुरी के मध्य रेल ट्रैक सुरक्षित
पाडरखेड़ा स्टेशन से गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल निर्धारित मार्ग से गन्तव्य के लिये चलाई गई।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-ग्वालियर रेल खण्ड़ पर शिवपुरी-पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य पाडरखेड़ा से मोहना और पाडरखेड़ा से शिवपुरी के मध्य रेल ट्रैक सुरक्षित नहीं होने के कारण दिनांक 02.08.2021 को ग्वालियर से प्रारंभ होकर रतलाम को जाने वाली गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल को पाडरखेड़ा स्टेशन पर रोका गया था। इस दौरान गाड़ी के यात्रियों के लिए रेल प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन शिवपुरी एवं आस- पास के गांव वालों द्वारा खान-पान की पर्याप्त व्यवस्था की गई। भोपाल मंडल के इंजीनियरों का दल कठिन परिस्थिति में मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य तत्परता से शुरू किया गया और पाडरखेड़ा-शिवपुरी रेल खंड को ठीक किया गया। तत्पश्चात टॉवर वैगन चलाकर ट्रैक की जांच की गई और गाड़ी संख्या 01126 पाडरखेड़ा स्टेशन पर रोकी गई थी, उसे सुरक्षित 13.15 बजे पाडरखेड़ा स्टेशन से रतलाम के लिए रवाना किया गया। यात्रियों के लिए रेल प्रशासन और मंत्री श्रींमन्त सिंधिया की ओर से शिवपुरी एवं कोलारस स्टेशन पर खाद्य सामग्री, पानी के बोतल, फल एवं चिप्स वितरित किये गए।मंडल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने इस कठिन परिस्थिति में मंत्री सिंधिया, जिला प्रशासन शिवपुरी एवं गांव के लोगों द्वारा यात्रियों को पहुंचाई गई सहायता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है तथा इस कठिन परिस्थिति को बिना किसी शिकायत के सम्हालने वाले पाडेरखेड़ा के स्टेशन प्रबंधक के कार्य की सराहना की है। आज कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।
मंडल के शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड पर भारी बारिश के चलते पाडरखेड़ा-मोहना के मध्य रेल ट्रैक पर सुधार कार्य चल रहा है। जिसके कारण आज दिनांक 03.08.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01104 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल, 09325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-गुना-बीना -झांसी होकर चलाया जाएगा। इसी प्रकार आज दिनांक 03.08.2021 को गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी परिवर्तित मार्ग वाया बीना-झांसी होकर गन्तव्य को जाएगी तथा आज दिनांक 03.08.2021 को देहरादून स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 04310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-झांसी-बीना-गुना-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी। इसके अतिरिक्त आज ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें