शिवपुरी। जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जारी #अंकुर_अभियान के क्रम में व्यापक पौधारोपण जारी है। सरकारी उपक्रम, सैन्य संस्थान, निजी संस्थानों ने मिलकर जिले में पौधारोपण की ऐसी अलख जगाई की जिला पौधारोपण में प्रदेश में पहले नम्बर पर जा पहुंचा। इधर अचानक आई बाढ़ ने न सिर्फ वेक्सीन अभियान बल्कि पौधारोपण अभियान की गति थाम दी। खुशी यह है कि 50 सालों में व्यापक बाढ़ के हालातों से नेता, जिला प्रशासन ओर आवाम ने मिलकर जंग जीती। अब एक बार फिर हमें वायुदूत एप के माध्यम से बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाना है। इस कड़ी में रेड क्रॉस, जिला उद्यानिकी सहित अन्य कुछ संस्थान बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने जा रही है। आप भी पौधे लगाइये हरियाली फैलाइये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें