शिवपुरी। कोरोना काल में माता- पिता खोने वाले 21 वर्ष तक के बालकों को वित्तीय सहायता,शिक्षा एवं खाद्यान्न सहायता के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री कोविड- 19 बाल सेवा योजना का पोर्टल एक सप्ताह में बंद होने जा रहा है। महिला एवं बाल विकास के सहायक संचालक आकाश अग्रवाल ने बताया कि यदि कोई ऐसा प्रकरण शेष है,जिसमें माता- पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। माता या पिता दोनों में से किसी एक की मृत्यु किसी भी कारण से एक मार्च 2021 से 30 जून 2021 के दौरान हुई है तथा एक की मृत्यु इससे पहले कभी भी हो गई हो अथवा माता- पिता दोनों की मृत्यु पहले हो चुकी थी, किंतु संरक्षक की मृत्यु मार्च से जून 2021 के दौरान हुई है। ऐसे सभी आवेदक सीधे अपना आवेदन योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते है या सभी दस्तावेजों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें