Responsive Ad Slot

Latest

latest

सांसद शेजवलकर बोले जल्द पहुंचाए राशन

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सांसद शेजवलकर ने बाढ पीडितों को तुरन्‍त प्रभाव से राशन पहुंचाने के दिये निर्देश। ग्‍वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्‍वालियर एवं शिवपुरी के जिलाधीशों से बाढ प्रभ‍ावित परिवारों को बिना किसी विलंब के राशन सामग्री पहुंचाने के लिये कहा है। उन्‍होंने दूरभाष पर दोनों जिलों के जिलाधीशों से बाढ प्रभावित गांवो में चल रही राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति जानी। यहां गौरतलब है कि सांसद शेजवलकर मानसून सत्र के चलते दिल्‍ली में है लेकिन वे ग्‍वालियर व शिवपुरी अंचल के बाढ प्रभावित गांव में चल रही गतिविधियों पर नजर रखे हुये है और लगातार संभागीय कमिश्‍नर दोनों जिलों के जिलाधीश सहित अन्‍य प्रशा‍सनिक अधिकारियों से निरन्‍तर सम्‍पर्क में रहकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा ले रहे है। 
श्री शेजवलकर ने ग्‍वालियर एवं शिवपुरी के जिलाधीशों से बिना किसी विलंब के राशन वितरण की व्‍यवस्‍था करने के लिये कहा है। क्‍योंकि ग्रामीण साल भर का राशन भर के रखते है लेकिन तेज बारिश में उनका सामान पूरी तरह नष्‍ट हो गया है। प्रशासन को चाहिये कि सबसे पहले बाढ पीडितों को राशन मुहैया कराया जाये जिससे वे अपना जीवन सुचारू रूप से शुरू कर सकें साथ ही श्री शेजवलकर ने जिलाधीशों से बाढ से हुए नुकसान का आंकलन कर बाढ पीडितों को आर्थिक मद्द देने की भी बात कही है। सांसद ने बाढ के चलते अवरूद्ध हुई बिजली व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के लिये भी प्रशासन से कहा है।
ग्‍वालियर जिले के भितरवार‚ पाटई‚ जौरा‚ कैथोट‚ शिला‚ पलाछय‚ गधौटा‚ देवगढ‚ आदमपुर‚ निजामपुर‚ धोवट‚ सावबात आदि आसपास के अनेक गांव एवं शिवपुरी जिले के नरवर‚ काली पहाडी‚ धमधौली‚ निजामपुर‚ मगरौनी‚ कांकर‚ फूलपुर‚ हथैडा‚ बनियानी‚ सिमरिया‚ कैरूआ‚ सुनारी‚ भेगवा‚ छितारी‚ रायपुर‚ दिहाला एवं बैराढ के टोरिया खालसा‚ हरैई‚ छापरवाडा‚ हाकुर्सी‚ गौंदोली‚ सिल्‍परी‚ बरखेडी‚ धतूरा‚ ऐंचवाया‚ उंची बरौद‚ भवनपुरा‚ अमरपुर आदि गांवो बाढ से अधिक प्रभावित हुये है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129