शिवपुरी। पुलिस की भूमिका समाज में अहम है वाबजूद इसके हमेशा लोगों के निशाने पर पुलिस ही रहती आई है ऐसे में संमझा जा सकता है कि किस तरह पुलिस जनता के बीच काम कर पाती है। शायद इसकी वजह कुछ और भी हो लेकिन हमारी नजर में किसी व्यक्ति के काम करने का तरीका उसे लीक से हटकर नाम शोहरत लोगों का प्यार दिला सकता है। यहां हम ऐसे ही व्यक्तित्व राजेश सिंह चन्देल IPS शिवपुरी की बात कर रहे हैं जिन्होंने लोगों के दिलों को अपनी कार्यशैली, कुशल मृदुभाषी व्यवहार से जीता है। कोरोना जैसी महामारी के बीच उन्होंने लोगों के दिल मे जगह बनाई। आज तभी वे जन जन के लाडले हैं। एक वर्दी वाले अच्छे इंसान के तौर पर लोग उन्हें सदैव याद रखते हैं तो वहीं उनके द्वारा पुलिस महकमे को दिए गए जन जन से जुड़े एक से बढ़कर एक तोहफे
इन कामों में पुलिस अस्पताल जिसे उन्होंने फिर से शुरू करवाया, डॉंक्टर की पदस्थापना से लेकर संसाधन जुटाए। पुलिस पेट्रोल पंप की स्थापना जैसा बड़ा काम करवाया है। जनता और पुलिस दोनों के वाहनों को लाभ मिल रहा है। पुलिस कर्मियों के परिवार के लिए मैरिज हॉल की स्थापना ओर अब कोलारस थाने को आईएसओ थाने का तमगा जल्द मिले इसकी कवायद शुरू हो गई है। टीआई कोलारस संजय मिश्रा रात दिन तैयारी में लगे हुए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो कोलारस थाना आईएसओ अवार्ड ले सकेगा।यह कीर्तिमान के हकदार भी एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया और उनकी टीम है। जो आईजी अविनाश शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगड़कर के नेतृत्व में काम कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें