Type of good work
शिवपुरी। 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यालय के निर्देशानुसार स्थाई वारंटी, फरार आरोपियों के विरूध्द विशेष अभियान के तहत स्वयं प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चन्द्र सिंह ने अपने अधीन विशेष टीम गठित कर जिसमें स्वंय निरीक्षक, उप.निरीक्षक संतोष सिंह भदौरिया, प्र.आर. बीटूलाल, प्र.आर. धीरज कुमार व प्र.आर. राकेश सिंह तोमर, स्थाई वारन्टों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे है। उक्त टीम अपने लगातार प्रयास से वर्ष 2021 में 02 स्थाई वारंटियों जो क्रमश 15 वर्ष, 08 वर्ष से फरार चल रहे थे, को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कडी में शिवपुरी पोस्ट पर दर्ज अपराध क्रं. 05/2015 अंतर्गत रेलवे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम 1966, एवं रेल अधिनियम की धारा 174 के फरार आरोपी अनिल पुत्र श्री रमेश आदिवासी उम्र 24 वर्ष, निवासी आदिवासी बस्ती, रेल लाईन किनारे घेघौली, थाना घाटीगाॅव, जिला ग्वालियर म.प्र. को उक्त टीम काफी दिनों से गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, रात्री में खबर लगी कि उक्त स्थाई वारंटी अपने परिवार वालों से छुपते-छुपाते मिलने आता है, जिसको विश्रसनीय सूत्रों की खबर पर स्वयं निरीक्षक रमेश चन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ दविस देकर उसके घर से हिरासत में लिया, नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई, जिसे आज दिनांक 31.08.2021 को स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट रेलवे कोर्ट ग्वालियर के समक्ष पेश किया गया। जहां पर उक्त आरोपी को जेल भेजने का आदेश पारित किया गया। उपरोक्त स्टाफ के द्वारा अपराध क्रमांक 05/2015 अंतर्गत रेलवे सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम 1966, एवं रेल अधिनियम की धारा 174, के 05 वर्ष से फरार आरोपी अनिल पुत्र श्री रमेश आदिवासी, के स्थाई वारन्ट को तामील कर एक उत्कृष्ठ कार्य किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें