शिवपुरी। सिंध नदी बीती रात से उफान पर है। जिला प्रशासन फिर रेस्क्यू कर ग्रामीणों को सुरक्षित करने में जुट गया है। बीती शाम सिंध में उफान की संभावना के दृष्टिगत लोगों को चेतावनी जारी कर ग्राम खाली कर सुरक्षित जगह भेज दिया था। कुछ ग्रामीण राहत शिविर में गये। पचावली, आनंदपुर के ग्रामीण लॉज में ठहराए गए। इधर सिंध वास्तव में उफान पर आई लेकिन गजब तब
हुआ जब कुछ ग्रामीण उफनती सिंध के बाबजूद अपने घरों को लौटते दिखाई दिये। जब उनसे पूछा तो बोले रात भर से भूखे हैं।कुछ खाया तक नहीं बच्चो को मार डाले क्या। पानी से मरेंगे नहीं तो भूख से मर जायेंगे। एक महिला ने यह बात कही। सुनिए उसी की जुबानी। जबकि दूसरी तरफ एक ग्रामीण ने भी कुछ इसी तरह की बात कही। क्या बोल रहा था आप भी सुनिए।
इधर नाव से रेस्क्यू की लाइव एक्सकलुसिव तस्वीर
-
इधर देहरदा गणेश ग्राम पंचायत टपरियन से सर्वेश राजपूत की रिपोर्ट इस ग्राम के 100 लोगो का रेस्क्यू किया गया। अभी भी 350 से 400 के बीच फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यु हुए लोगो को देहरदा गणेश पंचायत भवन ले जाया जा रहा है जहाँ रुकने खाने पीने का इंतजाम कराया जा रहा है। बता दे टपरियन गांव सिंध नदी के किनारे बसा है प्रसाशन द्वारा हाई अलर्ट के बाद भी ग्रामीण गांव से नही गए और सुबह तक गांव के चारो तरफ सिंध नदी का जलस्तर बढ़ गया और ग्रमीणों के घरों में पानी घुसने लगा, आनन-फानन में ग्रमीणों ने प्रसाशन से गुहार लगाई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने 11 बजे से रेस्क्यू अभियान की शुरुआत की और 2 बजे तक 100 से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें