Responsive Ad Slot

Latest

latest

आज ही 'निष्का सेल्स' जाइये, 'मानसून छूट का लाभ' 'रक्षाबन्धन' पर उठाइये, 'हर खरीद पर मिलेगा उपहार'

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बहिन भाई के प्यार रक्षा के वचन का त्योहार रक्षाबन्धन 22 अगस्त को है। त्योहार के मौके पर खरीदारी का अपना मजा है। भाई बहिन को तोहफा देते हैं तो बदले में बहिन भी भाइयों के लिये सरप्राइज गिफ्ट देती हैं। गिफ्ट की बात चली है तो इलेक्ट्रॉनिक आइटम का कोई सानी नहीं वह भी ब्रांडेड कम्पनी के उत्पाद मसलन वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, एसी से लेकर इंडैक्सन, माइक्रोबेव आदि की खरीदारी का जबरदस्त क्रेज है ओर यह सारे उत्पाद आपको एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएं तो कहना ही क्या। तो हम आपको बता दें कि इन सभी की खरीद आप निष्का सेल्स पर कर सकते हैं। विष्णु मंदिर से पुरानी शिवपुरी जाने वाले मार्ग पर स्थित यह निष्का इलेक्ट्रॉनिक शो रूम परिचय का मोहताज नहीं है। बल्कि इस शो रूम ने उत्पाद की क्वालिटी, आफ्टर सेल सर्विस की बदौलत लोगों को ऑनलाइन खरीद से वापिस शो रूम की तरफ मोड़ दिया है। निष्का सेल्स के संचालक दीपेश अग्रवाल कहते हैं कि देवता खुश तो सब खुश, यानी ग्राहक देवता है और हम उनके लिये बेहतरीन क्वालिटी, टॉप कम्पनियों के साथ किफायती रेट उपलब्ध करवाते हैं, साथ ही सेल के बाद सर्विस पहली प्राथमिकता पर रखते हैं। इन दिनों मानसून ऑफर की धूम इस शो रूम पर मची हुई है। इस बीच राखी का त्योहार आने से ग्राहकों की पसंद की हर वेरायटी उपलब्ध है। खास आकर्षण हर खरीद पर उपहार हैं तो वहीं मानसून ऑफर पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। तो देर मत कीजिये। झटपट जाइये और घर ले आये मन पसंद उत्पाद, वो भी ऑनलाइन की तरह कोई एक नहीं बल्कि कई सारे उत्पाद देखने और मन भरने के बाद मनपसन्द की खरीद कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129