शिवपुरी। पोहरी से कोंग्रेस के नेता और एक समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहे अखिल शर्मा पर कुछ नेताओं ने गम्भीर आरोप लगाए हैं। संतोष शर्मा, बलबीर निवरिया, नवल जाटव, हरिओम राठौर, किशन रावत ने अखिल को सिंधिया के विरुद्ध बयान देने पर नाराजगी दिखाई है और कहा है कि अखिल शर्मा अपनी औकात मत भूलो। पोहरी की जनता और नेताओं ने ही इकट्ठे होकर तुमहारी काली करतूतों का भंडाफोड़ किया था। महाराज साहव के इर्दगिर्द रहने वालों की चमचागिरी कर आर्थिक लाभ उठाने वाले अखिल शर्मा जिनको छत्री रोड पर बने एक पार्क में घोटाले की शिकायत जब तात्कालिक नगर पालिका अध्यक्ष ने की और अशोकनगर जिले में भी शिकायते आई तब अखिल को बाहर का रास्ता दिखाया था। सिर्फ विरोध में बयान देकर कोई नेता नही बन सकता। महाराज ही वो नेता है जिन्होंने बाढ़ आने पर मदद के लिए हेलीकाप्टर, फिर सेना और बाद में मौके पर आकलन किया और आज पीड़ित परिवार को अन्न वितरण सर्वे किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से अन्न वितरण और नुकसान की पूर्ति के लिए घोषणा कराई और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को मदद के लिए लगाया हुआ है। संभाग और जिला मुख्यालय पर बैठक करके धरातल पर भी सर्वे किया और प्रशासन को निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा की है, उन पर अमल करें। इसके अलावा श्रीमंत ने जो प्लान दिया उसका अमल शुरू हो गया। आज हर जगह सर्वे हो रहा है। पका हुआ खाना पहुंच रहा है तथा खाद्यान्नों का भी वितरण हो रहा है समस्त घोषणाओं पर अमल शुरू होने की बात नेताओ ने अखिल के बयान के विरोध में कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें