शिवपुरी। लॉयन्स क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष विनोद शर्मा एवम सचिव सुधांशु भार्गव ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए क्लब के सदस्यों से कुछ फंड एकत्रित किया
गया था उस फंड से हमने सूखे राशन के 100 पैकेट नरवर के राहत शिविर में एवं पीपल खेड़ी में पैकेट का वितरण किया उसी के साथ पुराने कपड़े बर्तन जूते चप्पल भी वितरित किए |
इस एक्टिविटी को करने के बाद संसाधन विहीन जीवन कितना कठिन होता है यह वहां देखकर समझ में आया और महसूस किया | क्लब के सदस्यों ने इस एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर भाग लिया - इसमें हमारे आदरणीय लॉयन जेके जैन, एसएन उपाध्याय, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, विनय शर्मा, सुधांशु भार्गव, मृणाल सुपेकर और हमारे मित्र अनिल उपाध्याय भी उपस्थित रहे। विनोद ने पूरी टीम की तरफ से सभी को सहृदय धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें