बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी भ्रमण पर हैं। उन्होंने सोमवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पका भोजन, राशन आदि के वितरण की समीक्षा की। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित गांव में अधिकारी जायजा लें। जहां कहीं जरूरत है उन गांव में पका भोजन, राशन सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएं। राहत कार्य में इस समय सबसे जरूरी है लोगों के लिए समय पर भोजन की व्यवस्था हो, इसलिए पूरी टीम सक्रिय होकर काम करे। उन्होंने कहा है कि अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गैर सरकारी संगठन आदि से भी सहयोग लें। जनप्रतिनिधि वालंटियर और अधिकारी मिलकर काम करें। बैठक में कलेक्टर कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ एचपी बर्मा अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी एसडीएम पटवारियों को निर्देशित करें
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैठक में समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं। सभी एसडीएम पटवारियों के साथ बैठक करें और उन्हें निर्देशित करें। आपदा प्रभावित गांव में टीम जाएगी और सर्वे करेगी। जिसकी क्षति हुई है उसकी जानकारी लेगी ताकि प्रभावित व्यक्ति को मदद दी जाएगी। जिनका मकान पूरी तरह नष्ट हो गया है उन्हें शासन से मदद दी जा रही है इसकी भी कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये हैं।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के लिए पहुंचीं
शिवपुरी कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी भ्रमण पर हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को शिवपुरी विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने शिवपुरी के गांव पिपरसमा, तानपुर, लालगढ़, लोहादेवी, खोइया और करमाजकला का निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लालगढ़ ग्राम पंचायत में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया और राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिए। गरीब परिवारों को नियमानुसार राशन का वितरण होना चाहिए। अभी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राही को यह राशन मिलना चाहिए। गांव में कुछ इलाकों में बिजली की समस्या मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए हैं।
खोइया और करमाजकला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
अतिवृष्टि के कारण गांव करमाजकला में रेंपी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गांव प्रभावित हुआ है। जिससे करमाजकला और आसपास का क्षेत्र प्रभावित हुए। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि सर्वे टीम द्वारा क्षति का सर्वे किया जा रहा है। टीम को निर्देश दिए गए हैं। टीम घर घर आकर सर्वे करेगी। ग्रामीण परेशान ना हो। उन्हें शासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम, जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि सर्वे टीम सहानुभूति पूर्वक जानकारी एकत्रित करें और जिन लोगों के मकान पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं उन्हें राहत राशि देने की कार्यवाही शुरू की जाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचाई जा रही है आवश्यक सामग्री और भोजन
शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि के कारण आई आपदा से प्रभावित गांव को चिन्हित कर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने नोडल अधिकारियों को इस व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। विभागीय अधिकारियों को समूह बनाकर गांव आवंटित किए हैं, ताकि उनके माध्यम से स्थानीय अमले और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। जिला प्रशासन की टीम गांव में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को पका भोजन, बच्चों के लिए बिस्कुट, दूध सहित राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। प्रतिदिन कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा की इस घड़ी में आपदा प्रभावित सभी गांव में पूरी टीम को सक्रिय रहना है। लोगों की जो आवश्यकता है और उनकी समस्याएं सुनना है। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं की सर्वे टीम गांव में पहुंचे। अपने क्षेत्र के पटवारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें