शिवपुरी। शिवपुरी के नए वायपास पर एक ट्रक सड़क में जा समाया। बीते रोज तेज बारिश के बाद जब ग्राम सिंह निवास पुल के पास बने तालाब के ओवरफ्लो होने के बाद पानी सड़क के उपर से बहने लगा। इसी कारण यातायात रोका गया लेकिन उक्त ट्रक चालक नहीं माना और जबरिया उसी पानी बहती सड़क से निकाला। तभी सड़क धसक गई और पूरा का पूरा ट्रक गड्ढे में समा गया। देखिये फ़ोटो।
अभी भी सड़क पर पानी खतरा टला नहीं
शिवपुरी में भीषण बरसात ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है, सिंहनिवास न्यू फोरलाईन बायपास का नजारा कुछ इस तरह का है।
सडक में उचित जल निकास न होने से सिंचाई तालाब वेस्टवियर का पानी रुक जाने से तालाब और सडक के बीच से निकल रहा है और दूसरे तालाब जैसी स्थिति निर्मित हुई है, जिससे सडक के साथ पानी के बहाव से किसानों की फसल भी चौपट हो चुकी है, यह निर्माण दिलीप बिल्डकाँन कंपनी ने किया। यह पानी न सिर्फ सड़क बल्कि किसानों की फसल बर्बादी का सबस बना है।
सडक में उचित जल निकास न होने से सिंचाई तालाब वेस्टवियर का पानी रुक जाने से तालाब और सडक के बीच से निकल रहा है और दूसरे तालाब जैसी स्थिति निर्मित हुई है, जिससे सडक के साथ पानी के बहाव से किसानों की फसल भी चौपट हो चुकी है, यह निर्माण दिलीप बिल्डकाँन कंपनी ने किया। यह पानी न सिर्फ सड़क बल्कि किसानों की फसल बर्बादी का सबस बना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें