लगनी थी 40,000 लगा डालीं 71 हजार 654
- श्रीमंत यशोधराराजे, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश की टीम को बधाई
दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान, जिले में लक्ष्य से अधिक हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह
शिवपुरी। पूरे प्रदेश के साथ जिले में 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पहले दिन बुधवार को जिले में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस का परिणाम यह हुआ कि 40,000 के लक्ष्य से अधिक 71 हजार 654 वैक्सीनेशन हो गया। शाम 5 बजे तक ही 65 हजार से अधिक वैक्सीनेशन हो चुका था। इस तरह प्रदेश में शिवपुरी अब्बल रही। मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश चन्देल, टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर के निर्देशन में पूरी टीम ने सक्रिय होकर काम किया। कलेक्टर ने क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए और इन अधिकारियों को उनके क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी दी गई। लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। ग्राम पंचायतों में माइक से अनाउंसमेंट कराए गए। रैली निकाली गई जिससे कि अधिक से अधिक लोगों से संपर्क किया जा सके और लोग वैक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचे। सुबह 7 बजे ही केंद्रों पर टीम को रवाना किया गया। साथ ही पुलिस बंदोबस्त भी किया गया। वैक्सीनेशन महा अभियान से पहले जिले में कुल 7 लाख 8 हजार टीके लग चुके थे। जिसमें 50% लोगों को पहला डोज जबकि 7% लोगों ने दूसरा डोज लिया था।
वैक्सीनेशन केंद्र
जिले में महाअभियान के प्रथम दिन के लिए लक्ष्य के अनुसार 214 केंद्र बनाए गये। जिसमें बदरवास में 23, करेरा में 21, कोलारस में 22, खनियाधाना में 25, नरवर में 21, पिछोर में 27, पोहरी में 25, सतनवाड़ा में 25 और शिवपुरी शहरी क्षेत्र में 25 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।
सेल्फी पॉइंट रहे आकर्षण का केंद्र
वैक्सीनेशन सेंटरों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। यह सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बने। वैक्सीनेशन के बाद लोगों ने बड़े उत्साह से सेल्फी ली।
हर वर्ग में दिखा उत्साह

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें