शिवपुरी। कोरोना बेहतर चुनौती के साथ निपट कर बैठे कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल के सामने आज लगातार बारिश में बाढ़ के हालात निर्मित कर दिए हैं बाल चुनौती बनकर उभरी है शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां लोगों के घरों में पानी नहीं भरा और सामान नहीं डूबा लोग मुसीबत में महसूस कर रहे हैं शहर की बिजली सप्लाई ठप कर दी गई है यह हालात साल 2001 और 2 की याद दिला रहे हैं जब एक तालाब फूटने के बाद शहर में बाढ़ आई थी लेकिन उस दौरान भी शहर के शंकर कॉलोनी ठंडी सड़क सहित कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बने थे लेकिन आज की बारिश में एक शहर का कोई भी ऐसा नहीं है जहां बाढ़ के हालात निर्मित ना हुए हैं।
आपदा कंट्रोल रूम
बाढ़, अतिवृष्टि आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय शिवपुरी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 07492-233881 है। ईमेल आईडी slrshivpuri@gmail.com है। किसी क्षेत्र में बाढ़, आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम पर सम्पर्क कर सकते हैं।
#CMMadhyaPradesh
शहर के राजेश्वरी मंदिर का नाला सड़क के ऊपर आ गया है प्राइवेट बस स्टैंड पर पहले ही सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है कमला गंज में भी यही हाल हो गया है पुल का पानी सड़क पर है इसी तरह से गांधी नगर कॉलोनी का नाला भी ऊपर से बह रहा है मीट मार्केट का नाला ऊपर से बह रहा है इसी बीच खबर मिल रही है कि महाराणा प्रताप कॉलोनी को जाने वाली है महल के समीप बहते नाले की दीवार टूटने के बाद पानी का सैलाब तेजी से बह रहा है यहां लोग जबरदस्त पानी के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे हैं ऐसी राजेश सिंह चंदेल ने कई इलाकों में पुलिस तैनात कर रही है कमला गंज इलाके में पुलिस तैनात है जो लोगों को समझा रही है कि पानी से होकर निकलना खतरनाक हो सकता है शहर के कम से कम 3 दर्जन से अधिक इलाकों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें