शिवपुरी। नगर के पर्यटक स्थल भदैया कुंड को ही कातिलाना बारिश ने नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि सर्वे के दौरान पता चला कि भदैया कुंड में रहने वाले सभी महंतों के खाने-पीने की सामग्री, बर्तन ओड़ने एवं पहनने के वस्त्र तथा नगदी सभी कुछ पानी के तेज बहाव में बह गए। अब उन्हें बड़ी मुश्किल में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। बता दें की जिले में बाढ़ के बाद नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। इसी दौरान यह बात सामने आई।
इधर वार्ड क्रमांक 38 में अति वर्षा से प्रभावित घरों का डोर टू डोर हुआ सर्वे
वार्ड क्रमांक 38 में विगत दिनों भारी वर्षा से हुई क्षति के आकलन के लिए डोर टू डोर सर्वे किया गया भारी बारिश के कारण वार्ड 38में हुई जन ,धन, एवं आर्थिक हानि का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान नगरपालिका इंजीनियर हरिओम राठौर, प्राधिकृत अधिकारी राजेश सेन, पटवारी आशीष कुशवाह, आदि उपस्थित रहे। सर्वे के इस कार्य में वार्ड पार्षद भानु दुबे, धर्मेंद्र नायक एवं सौरव समाधिया ने उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें