शिवपुरी। फिर लौट आई वो मुस्कान जी हां ऐसा ही कुछ हुआ आज जब बच्चों के बीच पहुंची बाल शिक्षा निकेतन हा से स्कूल की संचालक बिंदु छिब्बर ने छोटे छोटे बच्चों को कॉपी, किताब, बिस्किट, भोजन और वस्त्र वितरित किये। दरअसल कल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भोजन वितरण के दौरान सड़क किनारे बस्तियों के बच्चों ने NSS (रासेयो ) के जिला सगंठक डॉ एसएस खंडेलवाल को बच्चों ने बताया था कि उनके घर के साथ साथ पढ़ाई लिखाई की किताब, कॉपी, कपड़े सब कुछ खराब हो गये।
इस बात का जब बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय छिब्बर स्कूल शिवपुरी की संचालिका श्रीमती बिन्दु छिब्बर को पता चला तो उन्होंने आज बाल शिक्षा निकेतन की रासेयो इकाई के साथ उक्त नन्हे बच्चो को कॉपीकिताब, मोम कलर, बिस्कुट, कपड़े और भोजन आदि का वितरण किया।
बच्चों को सबसे ज्यादा खुशी कॉपी, किताब, कलर को देखकर हुई और

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें