शिवपुरी। नगर में लालटेन युग की वापसी हो गई है। लगातार बिजली गुल होने से व्यापार धंधे चौपट होने की कगार पर जा पहुंचे हैं। 22 को रक्षा बंधन त्यौहार है और बीते 3 दिन से आज अभी खबर लिखे जाने तक शहर के प्रमुख बाजार हलवाई खाना, प्रगति बाज़ार, सदर बाजार, कॉलोनियां, सड़कें अंधकार में डूबी हुई हैं। आज दिन भर से आधे नगर के लोग व व्यवसाई सर पकड़कर बैठे हैं। उन्हें बिजली कम्पनी पर गुस्सा आ रहा है क्योंकि बार बार बिजली गुल होने से इन्वर्टर तक साथ नहीं दे रहे। नगर के लगभग हर इलाके की बिजली गुल होने से हालात बुरे हो गए हैं। इस बेहताशा कटौती से घरों में बच्चे, बुजुर्ग तो बाजार में व्यापारी और ग्राहक दम तोड़ रहे है। व्यापारियों ने कहा कि हम बिजली कम्पनी को बारह महीने पैसे इस आशा में देते हैं कि सहालग और त्योहार पर वो कुछ व्यापार कर व्यवस्था सम्हालेगा, लेकिन ऐसे समय पर इस प्रकार का व्यवहार अनुचित होकर दमनकारी है। रक्षाबंधन जैसे बड़े पर्व के पूर्व इस प्रकार का गैर जिम्मेदार रवैया बेहद निराशाजनक होकर
निंदनीय है। व्यवसाई प्रवीण गोयल, कपिल भाटिया, सोहन बंसल आदि ने कहा कि उनके इलाके में पिछले चार पांच दिन से लाइट आ नहीं बल्कि जा ज्यादा रही है। कोई अधिकारी फोन नही उठाता है। ऑनलाइन कंप्लेंट्स बिना सुधार के बंद कर दी जाती है।
निंदनीय है। व्यवसाई प्रवीण गोयल, कपिल भाटिया, सोहन बंसल आदि ने कहा कि उनके इलाके में पिछले चार पांच दिन से लाइट आ नहीं बल्कि जा ज्यादा रही है। कोई अधिकारी फोन नही उठाता है। ऑनलाइन कंप्लेंट्स बिना सुधार के बंद कर दी जाती है।
इधर यही हाल छोटे खां के पास राठौर मोहल्ले के हैं। यहां अवबल तो बिजली आ नहीं रही आती भी है तो 5 घरों की बिजली गुल है। महेश राठौर ने बताया कि कल से भोपाल शिकायत की जो बिना सुधार के बन्द कर दी। लोकल ऑफिस में कल से शिकायत की आज तक सुनवाई नहीं हुई तो आज अधिकारी ने खरी खोटी सुनाई बिजली अभी तक नहीं आई।
कलेक्टर बंगले पर नहीं जाती बिजली
बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि कलेक्टर बंगले से लगी शिव कॉलोनी में बिजली नहीं आती। जबकि कलेक्टर के बंगले में जाति ही नहीं है। इससे होता यह है कि कलेक्टर साहब को नगर के नारकीय हालात के बारे में पता ही नहीं चलता जनता बिजली कम्पनी का दंश झेल रही है। कोई अधिकारी फोन नहीं उठाते।
श्रीमंत से लोगों को आस

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें