शिवपुरी। नगर में रक्तवीरों कई कोई कमी नहीं है। जिला अस्पताल के रक्तकोष में रक्त भले ही हर बार कम पड़ जाता हो लेकिन नगर के युवाओं की नसों में दौड़ता खून उन्हें रक्तदान करने से कभी रोकता नहीं। न फैमली की रोकटोक न होंसले में कोई कमी ये युवा जब भी जरूरत होती है तत्काल रक्तदान करने से पीछे नहीं हटते। ये युवा तरुणाई किसी भी रक्त ग्रुप के बुलावे पर दौड़े चले आते हैं तो कुछ सीधे रक्त समूहों के सदस्य भी हैं।
मिलिए इन जोशीले युवाओ से
केस- 1
दो भाइयों ने किया रक्तदान
ब्लड़बैंक में चल रही रक्त की कमी के बीच आज शुभम मामा के अनुरोध पर रोहित जैनएवं उनके भाई चिराग जैन ने बी पॉजिटिव जबकि फैज़ान खान ने ओ पॉजिटिव रक्त दान किया। तीनों ने खुशी जताते हुए शुभम से कहा कि आपने ऐसे समय रक्त लिया जब रक्त की भारी कमी चल रही है। जिसके लिए शुभम गर्ग (मामा) ने उनका आभार व्यक्त किया।
-
केस- 2
सुमित ने दिया रक्त
जरूरत मंद महिला को विद्यार्थी परिषद के सुमित राठौर ने सूचना मिलते ही हॉस्पिटल पहुंचकर बीते रोज किया रक्तदान।
-
केस- 3
हातोद ग्राम से दौड़े चले आये
प्रसूता मोना योगी के लिए अवतार ने हातोद से आकर ए नेगेटिव ब्लड डोनेट किया। जिला हॉस्पिटल में भर्ती मोना जिसका कुछ दिन पहले प्रसव हुआ था। उस समय भी ब्लड की आवश्यकता पड़ी तब जय माई मानव सेवा समिति द्वारा ब्लड की व्यवस्था करा दी गई लेकिन चिकित्सक की सलाह पर ब्लड नहीं चढ़ाया गया। लेकिन एक बार फिर उसे ब्लड की आवश्यकता पड़ गई तो मोना योगी के पति गोलू ने जब जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के संचालक अमित गोयल से एक बार फिर ब्लड उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया तो अमित गोयल ने तत्काल ब्लड की व्यवस्था कराई।
-
केस- 4
जन्मदिन रक्तदान कर मनाया
ऐसे ही रक्तवीर अनुज निशांत बंसल (मोनू ) ने अपने जन्मदिन पर हॉस्पिटल पहुँच कर रक्तदान किया। निशांत सेवा कार्यो मे सदैव आगे रहते है। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है ।मंगलम ब्लड ग्रुप के निशांत बंसल का आभार व्यक्त कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई।
-
केस-5
लंदन रिटर्न सजल ने किया रक्तदान
लंदन रिटर्न रेजर स्ट्रीट के संचालक सजल ढींगरा ने बीते रोज जी हॉस्पिटल पहुँचकर A- ब्लड ग्रुप डोनेट किया। सजल मंगलम ब्लड ग्रुप के सक्रिय सदस्य है और ब्लड डोनेशन के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। एक प्रसूता को सख्त जरूरत थी सजल ने एक फ़ोन पर हॉस्पिटल पहुँच कर रक्तदान किया। मंगलम ब्लड ग्रुप ने सजल का आभर ब्यक्त कर उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें