शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के तत्वावधान में बीएमएस के विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव , अध्यक्ष केएस माथुर व सचिव प्रकाश चंद गुप्ता के मार्गदर्शन में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर बृजबिहारी श्रीवास्तव को सौपा।
जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रचार सचिव मुकेश आचार्य ने बताया कि जिला स्तर पर संचालित वृद्धाश्रमो में वरिष्ठ नागरिकों का सप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए औऱ उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। निराश्रित , आशक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त वरिष्ठजनों की पेंशन में वृद्धि की जाए। प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई राहत 16 प्रतिशत एवं 27 माह का पूर्ण पेंशन निर्धारण एरियर का भुगतान किया जाए। वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के पदाधिकारियों को प्राथमिकता देकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता दी जाए। वरिष्ठजनों को नगर सेवा एवं रूट पर चलने वाली बसों में 10 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाए। प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श दात्री समितियो का गठन किया जाए सहित 11 प्रमुख शामिल है। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा, डॉ एम एस द्विवेदी, अजमेर सिंह यादव, कृष्णा चतुर्वेदी, योगेश मिश्रा, रामहेत शर्मा, केएस महादुले, सतीश श्रीवास्तव, भजन कुशवाहा, शीतल चन्द जैन, पी सी राठौर, गोविंद प्रसाद शर्मा, प्रेम नारायण नामदेव, वीडी माहौर, आरएस धाकड़, श्रीबल्लभ श्रीवास्तव, के एन श्रीवास्तव सहित भारतीय मजदूर संघ के आनुषांगिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें