शिवपुरी। चौरसिया समाज हर वर्ष नाग पंचमी एवं चौरसिया दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाता आया है लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हुआ। ज्यादा बड़े स्तर पर ना बनाते हुए समाज के कुलदेवता समय कुलदेवता नाना देवी की पूजन कर पूजन कर सभी को नागपंचमी की शुभकामनाएं प्रदान की संरक्षक घनश्याम चौरसिया अध्यक्ष फूलचंद चौरसिया जी उपाध्यक्ष लखन लाल चौरसिया जी सचिव जयदीप चौरसिया कोषाध्यक्ष रमेश चौरसिया राजेंद्र चौरसिया रामू चौरसिया साहिल चौरसिया जगदीश केशव मुन्ना चौरसिया लकी चौरसिया जगदीप चौरसिया आदि समाज के लोग उपस्थित होकर मां नैना देवी एवं चौरसिया दिवस नागपंचमी का समारोह का आयोजन चौरसिया धर्मशाला सिद्धेश्वर पर आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें