शिवपुरी। शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा शिवपुरी शहरी के चार केंद्रो लाल माटी , बड़ोदी, मादकपुर , गौशाला एवम ग्रामीण नोहरिकला, डोंगर, मुड़ेरी, बड़ागांव एवम् बिलोकला के पांच केंद्रो पर वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को उपहार स्वरूप बिंदी, कंघी एवम् चाय छन्नी दी जा रही है लोगो में काफी उत्साह दिखाए दे रहा है सरकार की मंशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग कर रही है। उपहार प्राप्त करने वालो को साफ साफ संदेश दिया की आपको बिंदी या छन्नी एवम् कंघी हम जो दे रहे है वो आपको डेली सेकंड डोज की याद दिलाए ये हमारा मकसद है । पूरी टीम जिसमे प्रमोद गोयल, नंदकिशोर, पूजा शर्मा, रचना राजपूत, साहब सिंह धाकड, धर्म गिरी, राजे, कमलेश , वर्षा शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें