ईस्टर्न हाइट स्कूल की तरफ से निशुल्क बुक और नोट पेड़ भी दे रहे विद्यार्थियों को
शिवपुरी। नगर के सामाजिक संगठनों में अग्रणी इनरव्हील क्लब ने लड़कियों को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की ठानी है।इसके लिये इनरव्हील क्लब ने आर्य समाज मन्दिर में 2 माह का ब्यूटी पार्लर, सिलाई एवम मेहदी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें करीब एक सैकड़ा से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमेंन राखी देसाई, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री स्वाति गुप्ता, अध्यक्ष रेणु सांखला, उपाध्यक्ष सरिता गोयल, सचिव नीतू गोयल, राखी जैन एवम ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की संचालक नीलम अरोरा की अगुआई में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है की लड़कियां प्रशिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। उन्हें घर पर रहकर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की सोच के साथ यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ब्यूटीशियन के लिये 35 छात्रायें ले रही प्रशिक्षण
शिविर की जानकारी देते हुए ईस्टर्न हाइट्स की संचालिका नीलम अरोरा एवम क्लब अध्यक्ष रेणु सांखला ने बताया कि 35 लड़कियों को हम प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें ब्यूटीशियन पारुल रजक की देखरेख में मेनिक्योर, फेसियल, मेकअप, ब्रॉईडल, हेयर स्टाइल आदि सिखाया जा रहा है।
सिलाई में 25 प्रतिभागी शामिल
इसी तरह सिलाई के प्रशिक्षण में 25 प्रतिभागी शामिल हैं। जिन्हें कटिंग, सिलाई, तुरपाई, बटन लगाने का प्रशिक्षण भत्तों यादव द्वारा दिया जा रहा है।
मेहदी में 35 प्रतिभागी
कविता बिंदल छा गईं, प्लास्टिक की बोतल से फैला रही हरियाली
इनरव्हील क्लब की कविता बिंदल ने पर्यावरण के लिये हानिप्रद प्लास्टिक बोतल को बेकार फेकने की बजाए रिसाइकिल की व्यवस्था कुछ इस तरह की है कि देखकर आपके चेहरे पर खुशी तेर जाए। क्योंकि जिस बोतल को हम कचरे की तरह फेककर प्रकृति को नुकसान पहुंचाया करते हैं कविता इन्ही बोतल को काटकर इन्हें रंगीन लुक देती हैं और इनमें पौधे लगा देती हैं। अब तक 100 बोतल में पौधारोपण किया जा चुका है। इतना ही नहीं क्लब की तरफ से अब अनुपम भेंट भी पौधा ही दिया जा रहा है। खास बात यह है कि कागज के बैग बनाने का प्रशिक्षण भी इसमें शामिल है।
फ्री बुक और पेड़
इनरव्हील के इस आयोजन की एक ओर कड़ी फ्री बुक और पेड़ हैं। कॉम्पटीशन से लेकर जानकारी परख बुक्स एक बस में रखकर राह चलते लोगों को उपलब्ध करवाई जाती हैं। जिनमे युवाओं को शामिल किया जा रहा है। ईस्टर्न हाइट्स की तरफ से यह बुक स्टोल आर्य समाज मन्दिर के बाहर सडक पर लगाया गया है। जिसमें टीचर तान्या सक्सेना और उनकी टीम शामिल है।
प्रदर्शनी लगाकर सेल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें