Responsive Ad Slot

Latest

latest

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये सिंधिया ने तैयार किया रोड मैप, दी जानकारी

रविवार, 8 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के दौरे पर रविवार को आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नगर के कुछ हिस्सों में जाने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक ली। फिर मीडिया को जानकारी दी। अलग अलग तरीके से प्लान को अमलीजामा पहनाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी। 
बांध तालाब की मॉनिटरिंग हर 2 घंटे में 
सिंधिया ने बताया कि जिले के सभी बांध तालाब की मॉनिटरिंग हर 2 घंटे में की जाएगी इस दौरान पानी के लेबल की मॉनिटरिंग ही नहीं बल्कि मौसम विभाग का 48 घंटे का अनुमान और पानी के लेवल का मिलान कर बांध और तालाबों की स्थिति पर लगातार निगाह रखी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो बांध 2 मीटर खाली हैं वह भले ही चिंता का विषय नहीं लेकिन जो डैम और तालाब फूल हो गए हैं उन पर हमें लगातार निगाह रखनी होगी। प्रशासन का अमला वहां तैनात रहेगा। अगर बांध के गेट खोले जाएंगे तब सभी इंजीनियर और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि गेट खुलने के बाद गांव में कोई परेशानी तो नहीं होगी। सबसे पहला काम यही किया जाएगा। जिला स्तर पर जो डाटा कलेक्ट होगा वह मौसम, तालाब और बांधों को लेकर कमिश्नर को भेजा जाएगा जहां सभी तरह का डाटा मिलान कर निर्णय लिए जाएंगे। 
बेघर का सर्वे होगा
सिंधिया ने कहा कि इसके अलावा जो कदम उठाया जा रहा है उसमें जिन लोगों की जान माल की हानि हुई है, जानवरों की मौत हुई है मकान गिरे हैं इन लोगों का दोबारा मकान कब बनेगा यह सर्वे किया जाएगा। यह किस नीति से बनाए जाएंगे यह भी हमें देखना होगा। बेघर लोगों की पूरी सूची तैयार की जाएगी। सिंधिया ने कहा कि व्यक्तिगत क्षति घरों की छती, पशुओं की  छती इसकी सूची तैयार की जाएगी।
ग्राम में ही भोजन
 इसके अलावा जिले के ग्रामों में खाना बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए पूरी सरकारी टीम की मदद ली जाएगी। बता दें कि यह सुझाव विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया था जिस पर सिंधिया ने अमल किया। बैठक में प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, लोनिवि मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व विधायक रणवीर रावत, विधायक वीरेंद्र, हरवीर रघुवंशी, राजू बाथम, केशव सिंह तोमर, वीरेंद्र शिवहरे, कमिश्नर, आईजी से लेकर कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य टीम सभी ग्रामों में करे जांच
 केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बाढ़ के हालातों के बाद में गांव में बीमारी फैलती है इसलिए हमें स्वाथ्य टीम को गांव में भेजना होगा और सभी की एक तरफ से जांच सुनिश्चित करनी होगी। मौसमी बीमारी से लेकर किसी भी तरह की बीमारी से हमे निपटना होगा क्योंकि बाढ़ के बाद अक्सर बीमारी फैलती हैं। 
बिजली सावधानी से की जाए शुरू
इसके बाद में जिन क्षेत्रों में बिजली का संकट बना हुआ है वहां  बेहद सावधानी के साथ में कदम उठाना होगा क्योंकि ट्रांसफार्मर तारों में पानी गया है। इसके अलावा सभी तरह की समीक्षा करने के बाद हमें सावधानी पूर्वक धीरे-धीरे करंट छोड़ना होगा। 
हैंडपंप शुद्ध जल दें, करें रिपेयर
सिंधिया ने कहा कि इसके अलावा पेयजल का संकट बढ़ा है। गांव में जो हैंडपंप है उनमें पीला पानी आने लगा है यानी कि बाढ़ का पानी आ रहा है उन सभी को रिपेयर करने के बाद स्वक्ष पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाए। यह 48 घंटे के अंदर तय किया जाए कि कितने हैंडपंप हैं और उन्हें कैसे दुरुस्त किया जाएगा हालांकि इसे अमलीजामा पहनाने में समय लगेगा। 
सड़क, पुल, पुलिया नष्ट बनेंगीं
 जहां रोड पुल पुलिया नष्ट हो गए हैं। शिक्षा आंगनवाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान पहुंचा है उन्हें किस तरह ठीक किया जाए, वह दो स्तर पर तैयारी की जाएगी जो राज्य सरकार के द्वारा ठीक कराए जाने के काबिल होंगे उन्हें राज्य सरकार की ओर से ठीक कराया जाएगा जबकि केंद्र सरकार की ओर से दुरुस्त होने वाले कार्यों को ठीक कराना मेरी जिम्मेदारी होगी। सिंधिया ने शिवपुरी के बाईपास में ट्रक समाने को लेकर कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है और इसे हम सही करायेंगे। उन्होंने बताया कि अशोकनगर, गुना सहित अन्य इलाकों में भी उन्होंने जो सड़कें बनवाई थी वह बाढ़ से खराब हो गई हैं उन्हें भी समय रहते ठीक कराया जाएगा। 
कोंग्रेस को किया कठघरे में खड़ा
जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ दौरे पर आए थे और उन्होंने कहा है कि भाजपा केवल घोषणा करती है तो सिंधिया ने कहा कि जो लोग आपदा और चुनोती के मौके पर राजनीति करते हैं ऐसे लोगों की टिप्पणी को मान्यता देना मैं उचित नहीं समझता। सिंधिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वैक्सीन से लेकर लॉकडाउन और अब बाढ़ के हालातों में भी कांग्रेस राजनीति कर रही है, यह बात ठीक नहीं है। दूसरी लहर के दौरान लोक डाउन करने और लॉकडाउन हटाने पर सवाल उठाए, अब वही कांग्रेश खुद वेक्सीन लगवाने के लिए आगे है जो कल तक उस पर सवाल खड़े कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129