Responsive Ad Slot

Latest

latest

माँ जानकी उपवन का पौधारोपण के साथ हुआ शुभारंभ

सोमवार, 2 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
जानकी सेना संगठन का बृहद पौधारोपण महाअभियान गरिमामय ढंग से संपन्न
-संगठन सदस्यों ने लेह लद्दाख समेत अलग-अलग कई स्थानों पर किया ग्यारह सौ पौधों का रोपण
(संजय आजाद की रिपोर्ट)
शिवपुरी। सामाजिक सरोकार से प्रेरित सामाजिक कार्यों में अग्रिम श्रेणी में खड़ा मां जानकी सेना संगठन ने अब पर्यावरण के क्षेत्र में क्रांति लाने का निर्णय लिया है इसी क्रम में मां जानकी सेना संगठन के द्वारा वृहद पौधारोपण महा अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर लगभग 1100 पौधे का रोपण किया है । प्रदेश के अनेक स्थानों पर सदस्य एवं महिला सदस्य बहनों ने पौधारोपण कर उनके रख-रखाव का संकल्प भी लिया है । 1 अगस्त 2021 रविवार को जानकी सेना संगठन(मप्र) के द्वारा वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया जहाँ इसी मंगल अवसर पर संगठन संस्थापक ब्रजेश सिंह तोमर(वरिष्ठ पत्रकार/पर्यावरण बाबा)एवं सदस्यों के द्वारा 20000 हजार वर्गफुट एरिया में माँ जानकी उपवन नवीन पार्क की नींव रखी गई जहाँ हल्दी चावल लगाकर 100 पेड़ो को लगाया गया और पूरे माह इस नवीन पार्क में पौधे लगाए जाएंगे। जल्द ही "माँ जानकी उपवन" शहर में हरियाली का आदर्श स्वरूप आकर्षण का केंद्र बनेगा। संगठन संकल्प को प्रदेश भर के अनन्य क्षेत्रों में जानकी सेना संगठन के सदस्य जन एवं महिला सदस्य बहनों ने पेड़ लगाकर भव्यता के साथ सफल बनाया और रख रखाव का संकल्प लिया। मां जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष भाई विक्रम सिंह रावत ने संगठन अभियान से जुड़े प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण अंचल के सदस्यों का संगठन की ओर से कोटि कोटि आभार प्रकट करते हुए साधुवाद धन्यवाद सोशल साइट के माध्यम से प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि समस्त सदस्यों का दृढ़ संकल्प हमेशा संगठन उद्देश्यों के लिए सफलता की सीढ़ी है।
लेह लद्दाख में भी संगठन सदस्य फौजी भाई ने रोपे पौधे
1 अगस्त 2021 रविवार को मां जानकी सेना संगठन के लिए अविस्मरणीय दिवस रहा, क्योंकि संगठन के अधिकतर लोगों ने इस महाअभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और यथा स्थान पर पौधारोपण भी किया । मां जानकी सेना संगठन से जुड़े फौजी भाई महेंद्र रावत  के द्वारा जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में अपने सेवा स्थल आइटीबीपी कैंप में लगभग आधा सैकड़ा पौधों का रोपण कर उनके रखरखाव का संकल्प लिया इस कार्य में उनके साथ उनकी बटालियन के लोग भी पूरे मनोयोग से लगे रहे। मां जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष भाई विक्रम सिंह रावत द्वारा सोशल साइट के माध्यम से उनका विशेष आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129