शिवपुरी। विहिप कार्यालय सिद्धेश्वर धर्मशाला पर महाविद्यालय विद्यार्थियों की एक बैठक संपन्न हुई इसमें बोलते हुए विहिप के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने युवाओं से कहा कि शिक्षा के साथ दृढ़ संकल्पित और संगठित शक्तिशाली हिंदू हो तभी देश और धर्म की रक्षा हो पाएगी और इसमें सबसे अधिक योगदान युवाओं का है अगर हिंदू युवा देश में संगठित और शक्तिशाली होगा तो निश्चित रूप से देश प्रगति के पथ
पर अग्रसर होगा और राम राज्य की स्थापना होगी। देश का युवा अधिक से अधिक बजरंग दल में जुड़ व्यसन मुक्त संस्कारित संगठित हो यही बजरंग दल का उद्देश्य है। बैठक में विभाग मंत्री संजय शर्मा, विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला संगठन मंत्रीभरत रावत, जिला मंत्री विनोद पुरी, सह संयोजक उपेंद्र यादव, संदीप चौहान जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख विक्रम बुंदेला नगर सह संयोजक जुझार सिंह नगर सह मंत्री प्रतीक राठौर प्रखंड मंत्री नितेश गोस्वामी के साथ एक सैकड़ा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें