181 पर की शिकायत तो गड्ढो में भर दी सड़ांध मारती नाले की गंदगी
शिवपुरी। ये हाल है आदर्श नगर से झांसी तिराहा रोड़ का जो मड़ीखेड़ा लाइन के समय खोद दी गयी थी और लाइन डलने के बाद इसको भरने की सुध लेने 4 महीने मे आज तक कोई नही आया। रही सही कसर बारिश ने पूरी कर कर दी। अब इसकी हालात और भी बद से बत्तर कर हो गई और इस रोड़ पर गाड़ी से तो क्या पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है। इसका सब से दुःखद पहलू ये है कि जब कॉलोनी वासियो ने बार बार नगर पालिका से निवेदन किया और उसके बाद भी कोई नही आया तो इसकी शिकायत cm help line 181 पर की गई। उस शिकायत के बाद यह एक्शन लिया गया कि इन गड्ढो को भरने के लिए नालो से निकला हुआ बदबूदार मलबा भेज दिया गया इसकी सड़ान्ध से पास मे रहने वालों का जीना और भी दुर्भर हो गया है और बस एक बारिश का इंतज़ार है उसके बाद इस कीचड़ मैं सुअर लौट लगाते नजर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें