बीएलओ का यह सम्मान कोरोना काल और बाढ़ के कठिन दौर में किए गए कार्यो का सम्मान है: एसडीएम
शिवपुरी। के अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविंद बाजपेयी ने आज अपने चेम्बर में बी. एल. ओ. श्री नागेंद्र रघुवंशी के सम्मान समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दोनो चरणों एवं बाढ़ सर्वे में अपने एवं अपने परिवार की परवाह किए बिना ने सड़कों पर जाकर लोगों अपने विचारों के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। जो सम्मान बी. एल. ओ.का किया गया है यह सम्मान कोरोना काल में कठिन दौर में किए गए कार्य का सम्मान है। उन्होंने कहा कि कोरोना में हालत इतने खराब हो गए थे कि इंसान-इंसान से बात करने एवं खड़े होने में डरता था। लेकिन मास्क ने सुरक्षा देकर इस डर का काफी दूर किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें