शिवपुरी। किशोर न्याय बालकों देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में संचालित किशोर न्याय बोर्ड के अशासकीय सदस्यों एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों हेतु संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। किशोर न्याय बोर्ड शिवपुरी में रिक्त 01 महिला एवं 01 पुरुष सदस्य तथा बाल कल्याण समिति में 01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्यों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक निर्धारित योग्यता धारक आवेदक 13 अगस्त 2021 तक महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय भोपाल को आवेदन कर सकते है।
- आवेदक की योग्यता
किशोर न्याय बोर्ड हेतु आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक होनी चाहिये तथा शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण के कार्य कलापों में बालकों के साथ काम करने का कम से कम 07 वर्षों का अनुभव होना चाहिये या आवेदक को मनोरोग विज्ञान,बाल मनोविज्ञान,सामाजिक विज्ञान या विधि के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्यवसायरत व्यक्ति होना चाहिये। बाल कल्याण समिति हेतु आवेदक की उम्र 35 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण के कार्य कलापों में बालकों के साथ काम करने का कम से कम 07 वर्षों का अनुभव होना चाहिये या आवेदक को मनोरोग विज्ञान, बाल मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानव विकास या सामाजिक कार्य अथवा विधि के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्यवसायरत व्यक्ति होना चाहिये या सेवा निवृत न्यायिक अधिकारी होना चाहिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पंजीकृत डांक, कोरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 13 अगस्त तक संचालक महिला एवं बाल विकास विजयाराजे वात्सल्य भवन 28 ए अरेरा हिल्स भोपाल को प्रेषित कर सकते है। आवेदन का प्रारुप एवं शर्तो आदि की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.mpwcdmis.gov.in के निर्देश मेन्यु में उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें