शिवपुरी। जिले में आज दो दिग्गज अधिकारी सेवा से निवर्त हो गए। उनके स्थान पर अब दूसरे अधिकारियों को कमान सौंप दी गई है।
डॉक्टर पवन को मिली कमान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अर्जुनलाल शर्मा कोरोना की कठिन परीक्षा में उतीर्ण हुए वहीं वेक्सिनेशन में भी जिले को मिले प्रदेश स्तरीय सुखद परिणाम के बाद आज उन्हें सेवनिवर्त किया गया। उनके स्थान पर लम्बे समय से इस पद की जिमेदारी संभालने तैयार डॉंक्टर पवन जैन को कमान मिल गई है।
भूपेंद्र को मिली कमान
इधर शिवपुरी एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने भी कोरोना के बीच सफलतम पारी खेली और सभी के साथ बेहतर समन्वय के साथ आज उन्हें भी सेवानिवर्त किया गया है। उनके स्थान पर सरल व्यक्तितव के धनी तहसीलदार भूपेंद्र कुशवाह को कमान सौंपी गई है।
अचलेश जोहरी भी हुए सेवनिवर्त
इधर बिजली कम्पनी के सहज सरल अचलेस जोहरी को भी आज सेवनिवर्त किया गया है। हम उपरोक्त तीनो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें