शिवपुरी। गांधी कॉलोनी के आस पास जिन परिवारों को घर में पानी भर जाने से दिक्कत हो गई है, वे चाहें तो छिब्बर स्कूल पहुंच कर खतरा टलने तक सुरक्षित हो सकते हैं।
वहां दो हॉल ख़ाली हैं और कुछ परिवारों के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किया जा सकता है। वे सिर्फ़ स्कूल पहुंच कर चौकीदार से मिलें अथवा इन फोन नंबर पर संपर्क करें
बिंदु छिब्बर,
पवन उपाध्याय 9981279502

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें