शिवपुरी। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय निकाय के आव्हान पर , 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे कलम बंद हड़ताल आंदोलन का समर्थन मध्य प्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी द्वारा किया गया है। आज दिनांक 26/ 8/ 2021 को दोपहर 1 बजे धरना स्थल तहसील शिवपुरी पर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना संरक्षक एमएम शर्मा, प्रांतीय सचिव एस एस जाट ,जिला सचिव अनिल व्याघ्र, कोषाध्यक्ष हरिदास माहोर , महामंत्री आर डी अतेरिया उपाध्यक्ष द्वय डॉ ओ पी एस रघुवंशी, एम एस करारे के साथ पहुंचे जंहा बड़ी संख्या में मौजूद महिला, पुरुष पटवारी सदस्यों की उपस्थिति में पटवारी संघ की जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव एवं राकेश आर्य सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को समर्थन पत्र सौंपा। पेंशनर अध्यक्ष अशोक सक्सेना द्वारा अपने वक्तव्य में मध्य प्रदेश शासन के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि पटवारी संवर्ग मध्य प्रदेश शासन के शासकीय सेवकों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण संवर्गों में से एक है एवं सीधे-सीधे जन हितेषी कार्यों से जुड़ा हुआ है, इनकी पे ग्रेड 2100 से 2800 करने की मांग पर यदि शासन गंभीरता पूर्वक विचार करें तो यह जानकारी प्राप्त हो सकेगी की वर्ष 2006 में छठे वेतनमान मे लागू की गई पे ग्रेड व्यवस्था के बाद में ऐसे कई संबर्ग थे जिनका पे ग्रेड कम था उन्हें समय समय पर कर्मचारी संगठनों के माध्यम से शासन के संज्ञान में लाया गया और शासन द्वारा उचित मानते हुए संशोधन किया गया है, पटवारियों के वेतनमान में यह विसंगति ठीक उसी प्रकार की है। जिसे मान लेना सर्वथा उचित है। इसीलिए मध्यप्रदेश राज्य पेंशनर एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी द्वारा इस महत्वपूर्ण मांग के साथ अन्य मांगों का समर्थन करने का निर्णय लिया है, तथा शासन से अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित करते हुए प्रदेश के पटवारियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार मान लेन का कर्मचारी हितेषी निर्णय अति शीघ्र लेने का अनुरोध किया है, ताकि प्रदेश के पटवारी अपना आंदोलन समाप्त कर किसानों एवं जनता से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य संपादित कर प्रदेश के विकास में सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें