दतिया। (शेलेन्द्र बुंदेला की रिपोर्ट) जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री एवम मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ आज दतिया पहुंची विशेष विमान से दतिया पहुंची ऐश्वर्या राय बाद में ओरछा के लिए रवाना हो गई जहां उन्हें एक फिल्म की शूटिंग में शामिल होना है।
बता दें कि ओरछा में हवाई अड्डा ना होने के चलते अक्सर विशेष अतिथि दतिया में ही लैंड करते हैं क्योंकि झांसी के सैन्य हवाई अड्डे पर निजी विमानों को इजाजत नहीं है।
जानकारी के अनुसार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विशेष विमान से दतिया पहुंची, और ओरछा के लिए रवाना हुईं। अभिनेता अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन शुक्रवार शाम 4 बजे दतिया हवाई पट्टी पर पहुंची। यहां से ओरछा के लिए कार से रवाना हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिसने किसी को भी हवाई पट्टी में घुसने नहीं दिया।
इसलिये आईं
मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ओरछा में तमिल फिल्म की शूटिंग को लेकर 2 दिन रहेंगीं। ओरछा के किले और प्राचीन छतरियो पर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म पोंन्नियन सेल्वन की शूटिंग में अभिनय करने पहुँची हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम। बड़ी संख्या में होटल ओरछा पैलेस के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें