प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया 3 दोस्त थे, 2 को मारा धक्का, तैरना नहीं आता था 1 को बचाया, दूसरे की मौत, पुलिस बोली कर रहे जांच
शिवपुरी। जिले के पर्यटन स्थलों पर 144 लागू होकर आमजन के जाने पर रोक लगी है तब भी कुछ लोग चोरी छुपे पार्टी करने से बाज नहीं आ रहे। इसी के नतीजे में बाणगंगा कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जो खबर सुनाई दे रही है उसके अनुसार 3 दोस्त पिकनिक मना रहे थे। तभी यह दुर्घटना घटी। फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर गए। पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि मोके पर तीन दोस्तों के मौजूद होने की जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मृतक ललित गोस्वामी निवासी नवाब साहब रोड अन्य दो दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे तभी दो लोगों को तीसरे ने पानी मे धक्का दिया जिस पर धक्का देने वाले ने एक को बचा लिया लेकिन ललित की मौत हो गई। तीनों को ही तैरना नहीं आता था। पुलिस ने कहा कि हम घटना की पड़ताल कर रहे हैं लोगों के बयान भी दर्ज किये गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें