शिवपुरी। भौंती थाने का गुरुवार को बजरंग दल ने घेराव कर डाला।
बजरंग दल के जिला उप संयोजक दिलीप के विरुद्ध एसटीएसी की कायमी करने को लेकर हंगामा हुआ। थाने के सामने बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डेरा डालकर टीआई भौंती के विरुद्ध जमकर नारे लगाये। जय श्री राम जय श्री राम के नारे से भौंती गूंज उठा। बाद में एसडीओपी देवेंद्र कुशवाह और गब्बर सिंह मोके पर पहुंचे बजरंगियों से बात की और दर्ज केस की जांच करने एवं उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब धरना घेराव खत्म हुआ। जिला संयोजक विनोद पुरी की अगुवाई में थाने का घेराव जिस केस को लेकर किया गया उसी दौरान धरने में महिलाएं भी शामिल हुईं।
2 घटे घिरा रहा थाना
भौंती में बजरंग दल के जिला सह संयोजक संदीप चौहान पर थाना भौंती में प्रकरण दर्ज होने से गुस्साए बजरंग दल के एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने थाने का 2 घण्टे तक घेराव किया। एस डी ओ पी पिछोर के आने पर कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी और एफ आई आर निरस्त करने की मांग की ।बजरंग दल के जिला मंत्री विनोद पुरी ने बताया कि दल के जिला सह संयोजक संदीप चौहान पर मनपुरा के अस्पताल कर्मचारी अमन जाटव द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा की झूठी एफ आई आर दर्ज की है जबकि चौहान अस्पताल में गए ही नहीं थे।संदीप चौहान ने बताया कि अस्पताल में आदिवासी महिला को भर्ती करने को लेकर डॉक्टर रोहित भदकरिया ने न केवल महिला वल्कि मुझसे भी मोबाइल पर अभद्रता की है।उल्टे पुलिस ने डॉक्टर के दबाव में एफ आई आर दर्ज कर ली है ।वहीं एस डी ओ पी का कहना था कि मनपुरा अस्पताल के कर्मचारी अमन जाटव द्वारा थाने में आकर संदीप चौहान के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई थी।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि शिकायत की जांच कर ली जावेगीं किसी पर झूठा प्रकरण दर्ज नहीं किया जावेगा।बजरंग दल के पदाधिकारी नरेश ओझा ,रमेश यादव ,मुकेश यादव ,जुझार सिंह , नगर मंत्री रमेश कुशवाह,मनीष अग्रवाल सहित कोलारस ,बदरवास ,लुकुवासा ,शिवपुरी के एक सैकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।एस डी ओ पी के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें