शिवपुरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान जनजागरण हेतु सामूहिक रैली आज मंगलवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी परिसर से निकाली गई। रैली जिला चिकित्सालय शिवपुरी परिसर से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड, माधव चौक से होते हुए राजेश्वरी रोड से जिला चिकित्सालय शिवपुरी परिसर पहंुची। उक्त रैली में शहरवासियों को टीका लगवाने हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा अपील की गई।
उक्त रैली जिला मे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषेश्वर, बीआरसी श्री अंगद सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती नीलम पटेरिया एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी के डॉ.पी.के.खरे, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ.एम.एल. अग्रवाल, रेडियोलॉजिस्ट, डॉ.सुनील कुमार, आरएमओ, डॉ.साकेत सक्सैना, उप प्रबंधक, डॉ. सुनील गौतम, डॉ. बृजेश मंगल, डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ.अर्पित बंसल, डॉ.राघवेन्द्र रावत डॉ.पवन राठौर, डॉ.नवल अग्रवाल, डॉ.संजय राठौर आदि चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ, मैट्रन श्रीमती टीसा ओमेन, नर्सिंग स्टाफ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पैरामेडिकल तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ सम्मिलित थे।
उक्त रैली के माध्यम से 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविड-19 वैक्सीनेशन (टीकाकरण) महाअभियान को सफल बनाने हेतु प्रसार-प्रचार किया गया, जिसमें सभी शहरवासियों से अपील की गई है कि आपके परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को आवश्यक रूप से कोविड 19 का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज निर्धारित समयावधि में आवश्यक रूप से लगवायें ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकें। उक्त रैली में विशेष रूप से आमंत्रित भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष श्री विपुल जैमिनी, श्री कौशल गौतम एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें