शिवपुरी। नगर के कमला गंज इलाके में रहने वाली जिला अस्पताल में पदस्थ एएनएम सुमन लता जोशी की करंट से मौत हो गई है। आज बारिश का पानी उनके घर में भर गया था जिसके बाद घर में करंट फैल गया और करंट लगने से एएनएम की मौत हो गई। बारिश की करंट से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। शहर के कई घरों में पानी भरा हुआ है ऐसे में बिजली कंपनी को सावधानी बरतनी होगी और समय रहते सभी के घरों की पड़ताल करनी होगी जिससे इस तरह के हादसे कि कोई पुनरावृत्ति ना हो। जिला प्रबंधन को जब इस बात की खबर लगी तो सभी स्टाफ दुखी हो गया है।

दु:खद
जवाब देंहटाएं