लोगों ने की नपा से शिकायत बोले घरों में भर रहा पानी
- सड़क किनारे पुलिया बन्द कर रेत, ईंट का फड़ बना मुसीबत
शिवपुरी। नगर के नए बस स्टेण्ड रोड वाले रेलवे क्रॉसिंग पर शिवपुरी श्योपुर स्टेट हाइवे सड़क लगातार पानी बहने से कटने की नोबत आ गई है वहीं पास की कॉलोनी डूब में है और घरों में पानी भर रहा है। इसके पीछे रेत फड़ का होना है जिसने पुलिया बन्द कर दी है जिससे पानी निकल नहीं पा रहा वह बस्ती में भर गया और कुछ सड़क के ऊपर से बहता देखा जा सकता है। यहां के निवासी पिंकी अग्रवाल, अजय बघेल, हरीवंश शर्मा सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर कार्यालय एवम नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवाकर उक्त समस्या का हल निकाले जाने की मांग की है। इधर जल्द ही पानी सड़क पर बहने से नहीं रोका गया तो स्टेट हाइवे भी छतिग्रस्त हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें