शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध वरिष्ठ नागरिक परिसंघ का स्थापना दिवस समारोह सरस्वती शिशु मंदिरअस्पताल चौराहे पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखन लाल राठौर पूर्व विधायक रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक नगर से पधारे रामवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश मंत्री वरिष्ठ नागरिक परिसंघ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि महेन्द्र शर्मा अशोक नगर तथा भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अजमेर सिंह यादव, जिलाध्यक्ष केएस माथुर रहे। कार्यक्रम का संचालन रामहेत शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवं विश्वकर्मा जी के चित्रों माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
मंचासीन अतिथियों के स्वागतोपरांत अजमेर सिंह यादव जी द्वारा संघगीत गाया । कार्यक्रम अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए के एस माथुर ने वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की स्थापना एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अशोक नगर से आए महेंद्र शर्मा ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि शिक्षा विद् डॉ एम एस द्विवेदी ने पर्यावरण पर विस्तार से जानकारी दी।
अध्यक्षीय उदबोधन में रामवीर सिंह रघुवंशी ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, कर्तव्य एवं शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की आवश्यकताओं को विस्तार से समझाया । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री माखन लाल जी राठौर ने वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के विकास एवं विस्तार की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए ।
आभार प्रदर्शन केशव सिंह राजपूत ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें