Responsive Ad Slot

Latest

latest

कल की झूठी अफवाह के नतीजे में पहाड़ी पर ट्रेक्टर ट्रॉली सहित जा चढ़े थे ग्रामीण, समझाकर घर लौटाना पड़ा, कृपया मत फैलाइये झूठी अफवाह

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

/ by Vipin Shukla Mama
इसलिए नहीँ फैलाइये झूठी अफवाह,
मत कीजिये लोगों की जिंदगी से खिलवाड़
शिवपुरी। बीते रोज किसी ने झूठी अफवाह फैला दी कि मड़ीखेड़ा डेम टूट रहा है। नदी में पानी बढ़ रहा है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीँ था। लेकिन इस एक झूठ के नतीजे में सैकड़ों लोग भरी बारिश में परेशान हो गए। वह घरों से निकलकर ऊंची पहाड़ियों पर जा चढ़े। छोटे बच्चो के साथ कोई खुले आसमान तक भीगता नजर आया तो कोई छाते लिए ओर हद तो यह थी कि लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में गृहस्थी का सामान भरकर पहाड़ी पर जाचढ़े थे। जबकि हकीकत में न नदी उफान पर थी और न ही डेम को किसी तरह का कोई खतरा ही था। इसलिये हर आदमी पत्रकार बनने की कोशिश न करे। जब तक कोई अधिकृत बयान सामने न आये तब तक कोई भी बात सोशल माध्यम पर न लिखें। कोई भी वीडियो बिना समझे फॉरवर्ड न करें। आप समझिये की जरा सी अफवाह से हजारों जिंदगी परेशानी में पड़ सकती हैं। सोचिये कोई खतरा होता तो क्या प्रशासन खुद लोगों को अलर्ट नहीं करता क्या ? क्या पुलिस टीम आपको अलर्ट करने नहीं आती ? आती जरूर आती इसलिये चाहे जिस अफवाह पर यकीन मत किया कीजिये। 
यह थी हकीकत जिसे उल्टा पुल्टा कर बताया
सिंध नदी के जो वीडियो कल चलाए जा रहे थे वह 1 दिन पुराने थे। जो दतिया, मगरोनी के पुल छतिग्रस्त हुए वह भी एक दिन पुराने थे। क्योंकि कल नदी का जल स्तर सामान्य हो गया था और खतरे जैसी कोई बात ही नहीं थी। जहां तक डेम टूटने की बात थी वह भी झूठी अफवाह ही थी क्योंकि डेम मजबूती से आज भी खड़ा हुआ है। न ही कोई दरार न ही कोई लीकेज। यानी सभी कुछ ठीक ठाक है। 
समझाने पर पहाड़ी से उतरे, लोटे घरों को
झूठी अफवाह से डरकर मगरौनी के देवरी खुर्द के ग्रामीण जन पहाडियो पर जा चढ़े थे। जिन्हें जागरूक लोगों ने जाकर हकीकत बताई। समझाया कि नदी नहीं चढ़ी और न ही कोई खतरे जैसी बात है तब जाकर धीरे धीरे ग्रामीण पहाड़ी से उतरकर अपने घरों में वापस लौटकर आये। समझदार लोगों ने कहा कि लोगों को समझांकर घर लाये आप भी बताइए कि अफवाह झूठी है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129