शिवपुरी। बाढ़ पीड़ितो में वितरण हेतु RVRSCD द्वारा ग्वालियर दुग्ध संघ सांची मिल्क पाउडर के पैकेट्स महिला बाल विकास विभाग को भेंट किये गए है। ट्रस्ट की चेयरपर्सन मंत्री श्रीमन्त यशोधराराजे सिंधिया की मंशानुसार ग्रामीण इलाकों में बच्चो को दूध की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सके इसलिये यह कदम उठाया गया है। इसके अतिरिक्त बिस्किट, बरसाती, बच्चों के कपड़े, साड़ी आटे के पैकेट आदि आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को वितरण हेतु भेंट किये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें