शिवपुरी। असल सिद्धांत की राजनीति करने वाले जन जन के लाडले और देश से विदेश तक ग्वालियर चंबल अंचल का नाम आकाश की ऊंचाइयों तक ले जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 16 अगस्त को पुण्यतिथि है। उनके चाहने वाले उन्हें याद करते नहीं थक रहे। शिवपुरी में भी अनेक लोगों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। इन्ही में शामिल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने भी उन्हें उन्ही की कविता के माध्यम से याद किया। उन्होंने लिखा कि 'देश और सामान्य वर्ग के वर्तमान हालातों पर आज भी अटल जी प्रासंगिक हैं.. उन्हीं ही की कविता से सादर श्रद्धांजलि🙏
पुण्यतिथि पे सादर नमन..💐💕
वसंत में बहार झड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।
खून क्यों सफेद हो गया?
भेद में अभेद खो गया।
बंट गए शहीद, गीत कट गए,
कलेजे में कटार गड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।
अपनी ही छाया से बैर,
गले लगने लगे हैं गैर,
खुदकुशी का रास्ता, तुम्हें वतन का वास्ता
बात बनाएं, बिगड़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें