शिवपुरी। लम्बे अरसे से कोवेक्सिन का सिर्फ सेकिंड डोज ही लगाया जा रहा था। अगर कोई कोवेक्सिन लगवाने की तमन्ना रखता था तो उसे मायूसी हाथ लगती थी लेकिन 9 अगस्त यानी आज से सरकार से मिले निर्देश के बाद नगर में कोवेक्सिन का पहला डोज लगने लगा है। यानी दोनों डोज अब कोवेक्सिन के लगवाए जा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने इस बात की पुष्टि की। यानी कि साफ बात है कि आप अगर कोवेक्सिन के दीवाने हैं तो झटपट सेंटर जाइये और लगवाइए मन पसंद कोवेक्सिन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें