खनियाधाना। वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में 12/08/2021को रात्रि 1 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी पिछोर श्री अनुराग तिवारी के निर्देशानुसार सबरेंज खनियाधाना की बीट चरकोला(व) से अवैध उत्खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त की जिनमे अवैध उत्खनन कर पत्थर पटिया भरी जा रही थी जिसे मौका स्थल से जप्त कर सबरेंज खनियाधाना लाकर रखा गया अज्ञात आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया एक ट्रैक्टर पुराना नीले सफेद रंग का स्वराज विना नम्वर को मय लोहे की टायर वाली गाडी पटियो से भरी हुई जप्त की जप्ती कार्यवाही में डिप्टी रेंजर खनियाँधाना श्री रवि शंकर पटैरिया के साथ कुलदीप सिंह गौर वनरक्षक केशवदास झा अवधेश सिंह राघवेंन्द रावत रूद्र पुरोहित की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें