शिवपुरी। बाढ़ की विभीषिका में करोड़ों की हानि हुई है। जिसकी भरपाई सरकार, प्रशासन यहां तक कि बीमा से भी नहीं हो पाएगी लेकिन दर्द में अपनेपन की मरहम राहत का काम करेगी। शायद यही सोच को ध्यान में रखकर आज शाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग हुई। जिसमें सर्वप्रथम अजय सांखला को जिला व्यापार मंडल का अध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मीटिंग में बारिश के कारण जिन दुकानदार भाइयों का नुकसान हुआ है उनसे मिलने तथा उनसे चर्चा कर उनका सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया। उसके अनुरूप सदस्यों द्वारा व्यापारियों से मिलने के लिए प्रस्थान किया। हनुमान गली, ठंडी सड़क, शंकर कॉलोनी यानी तीन सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में 15 व्यवसायियों से मिले और उनसे चर्चा की, उनकी पीड़ा को समझा। उनमें से कई लोगों ने बीमा करा रखा है उनको बीमा क्लेम के दौरान कोई भी दिक्कत आने पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। चैम्बर के मानसेवी सचिव विष्णु अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों से प्राप्त जानकारी एवं बीमा कंपनी से जानकारी लेकर व्यापारियों के हित में जो भी संभव होगा उसका पूरा प्रयास किया जाएगा। ऐसा कार्यकारिणी सदस्यों ने मत व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें