शिवपुरी। नगर के गुना बायपास से लेकर इंडस्ट्री एरिया के सामने तक कुछ ट्रक बहुत ही गलत तरीके से थीम रोड पर पार्क कर खड़े किए गए हैं। जिससे रोज दुर्घटना हो रही है। इलाके के व्यवसायियों ने इस संबंध में यातायात प्रभारी को भी सूचित करने की बात कही लेकिन कोई भी कारवाही नही हुई। साफ है कि जिन रसूखदार ट्रक ओनर ने इन ट्रकों को थीम रोड पर खड़ा किया है उनके सामने यातायात पुलिस भी लाचार होकर रह गई है। लोगों का कहना है कि ट्राफिक प्रभारी ने जिस अंदाज में पहली दफा नगर की व्यवस्था सुधारी थी वह दूसरी पारी में दिखाई नहीं दे रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें